रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। पुरानी रंजिश में चाकू से हमला करने वाले 4 हमलावर गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें एक नाबालिग भी शामिल हैं।
प्रार्थी मोह. अली असगर ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बीती रात 10:40 बजे अपने घर राजातालाब जाने मौदहापारा गरीब नवाज दवाखाना के सामने गाडी का इंतजार कर रहा था। उसी समय कल्लू गैरेज के पास रहने वाले अयान कुरैशी, फरहान कुरैशी, भोंदा एवं एक अन्य उसके पास आकर पुरानी रंजिश की बात को लेकर गाली गलौच कर मारपीट करने लगे। इसी बीच एक ने जान से मारने की धमकी देते हुये अपने पास रखे चाकू से हमला कर फरार हो गए।
मौदहापारा पुलिस धारा 296, 115(2), 351(2), 118(1), 3(5) दर्ज कर आरोपियों को तलाश कर रही थी।। पुलिस ने उनके छिपने के ठिकानों पर दबिश दे अयान कुरैशी उर्फ बीटी, मोह. फरहान कुरैशी, अब्दुल नवाज आमिर उर्फ भोंदा एवं एक नाबालिग को गिरफ्तार किया।


