रायपुर
मुंबई में ऐसी कोई कंपनी न होने की खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी। तिल्दा नेवरा पुलिस ने मुंबई की कथित आयल फर्म पर 18 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इस फर्म ने फेसबुक में कम कीमत पर माल सप्लाई के नाम पर यह ठगी की। कोरबा टीपी नगर निवासी आकाश अग्रवाल 38 ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार आकाश, कोनारी तिल्दा स्थित वृक्षनरी रिफाइनरी में पार्टनर है । उसकी कंपनी इंडस्ट्रीयल बेस आयल को देश के विभिन्न स्थानों से क्रय कर रिफाईन कर आयल को विभिन्न रूपो में तब्दील कर विक्रय करती है । प्लांट को जब भी इंडस्ट्रीयल आयल की आवश्यकता होती है तब नेहरू नगर भिलाई निवासी सुनील अग्रवाल से आकाश की फर्म को आपूर्ति की जाती है। इसी के तहत सुनील अग्रवाल ने तिल्दा के फर्म में आकर आकाश को बताया गया कि फेसबुक पर एक पार्टी का एडवरटाईज मिला है जिसमें कम कीमत पर आयल को देने की बात कही गई।
फेसबुक वीडियो में दिख रहे है सारे कंटेंट जो पूर्ण रूप से व्यापारिक लग रहे थे, किसी प्रकार का छल-कपट प्रतीत नहीं हो रहा था। इस पर दोनो ने अपनी सहमति भरकर फेसबुक विडियो में डिस्प्ले फर्म कल फतह पालिमर प्रालि फर्म के प्रोपराईटर पंकज नाम का व्यक्ति के मोबाईल नंबर सुनील अग्रवाल ने संपर्क किया । इस दौरान लोक-लुभावन बातें बता पंकज ने झांसे में ले लिया। आकाश की फर्म ने पंकज के बताये अनुसार 01 टैंकर इंडस्ट्रीयल आयल जिसका कुल वजन 30 टन 780 किलोग्राम देने का करार तय किया गया। पंकज के द्वारा सौदा व माल भेजने के पूर्व माल का कुल रकम 18,16,020/रू की मांग की। संपूर्ण सौदा तय होने पर व्यापारिक नियम के मुताबिक आकाश , सुनील ने अपनी फर्म के आई.डी.बी.आई बैंक शाखा कोरबा के खाता से अलग फतह पालिमर के पंजाब नेशनल बैंक शाखा मुंबई सिटी के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से 7 अक्टूबर 25 को 18,16,020/रू पेमेंट प्रोफार्मा इनवाईस के तहत् किया गया। अगले दिन कल फतह पालिमर द्वारा इनवाईस नंबर ्रक्कक्करुञ्च25-26ञ्च095 इ वे बिल आरोपी के द्वारा अपने व्हाटसअप नंबर से ह भेजा गया। रकम का ट्रांसफर आरोपी फर्म व फर्म के खाते में हो जाने पर उपरोक्त कार्यवाही के उपरांत आकाश सुनील ने पंकज से संपर्क किया। इस पर पंकज ने बताया कि माल ट्रक टैंकर हृरु04ष्ठ9049 से तिल्दा के लिए निकल गया है जिसके वाहन चालक का नाम दशरथ तथा चालक का मो0नं0 भी दिया गया। इस पर दोनों ने चालक से मोबाईल पर संपर्क करने पर निकल गया हू, पहुच जाउंगा, वाहन खराब हो गया है, दूरी अत्यधिक है जैसे अलग-अलग प्रकार का बहाने बताने लगा।
4 दिन बाद 12 अक्टूबर 25 तक चालक दशरथ के मोबाईल नंबर पर बात होता रहा किन्तु, माल नहीं पहुंचने पर संपर्क करने पर वाहन चालक फोन को उठा नहीं रहा था। इस पर आकाश ने अल फतह फर्म से संपर्क कर इंडस्ट्रीयल आयल तिल्दा प्लांट नहीं पहुचने की जानकारी दी तो फर्म के द्वारा बताया गया कि जिस टैंकर वाहन से आपके वस्तु को रवाना किया गया था, वाहन खराब हो गया है जल्द पहुंच जाएगा यह बोलकर कई दिनों तक भ्रमित किया जाता रहा। और आयल 10 जनवरी तक नहीं पहुंचा।
वहीं अल फतह फर्म के मालिक जो अपने आपको कई बार खान साहब बताता था जिसका आफिस अंधेरी मुंबई में होना बताया गया था। आकाश , सुनील ने अन्य व्यापारियों से तस्दीक करने पर ऐसे कोई भी फर्म या संस्थान का न होने की पुष्टि की। उपरोक्त आरोपी फर्म/खाता धारक के द्वारा छल एवं बेईमानीपूर्वक आनलाईन प्लेटफार्म एप्प फेसबुक इंटरनेट के माध्यम से कम मूल्य में वस्तु देने का प्रलोभन देकर धोखाधडी कर ठगी किया गया है। पुलिस ने धारा 318(4) बी.एन.एस एवं धारा 66(डी) आई.टी.एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


