रायपुर
रायपुर, 11 जनवरी। भाजपा प्रदेश कार्यालय ठाकरे परिसर में रोजगार गारंटी योजना वीबी -जी राम जी को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यशाला में योजना के परिवर्तित स्वरूप को लेकर कांग्रेस और आप पार्टी के प्रचार और उसके प्रदेश व्यापी प्रदर्शन धरने से निपटने की कार्ययोजना तैयार की गई। इसे लेकर भाजपा भी जनजागरण टोलियां बनाकर गांव गांव जाएगी। इस दौरान भाजपा नेता ग्रामीण इलाकों के हर घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी। साथ ही जिला स्तर पर ग्रामीणों की कार्यशाला और गांवों में चौपाल भी लगाएगी।
राज्यसभा सांसद एवं भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से कहा कि विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम के अंतर्गत चार प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जाएगा - जल सुरक्षा, ग्रामीण अधोसंरचना, आपदा सुरक्षा और आजीविका संवर्धन। इस अधिनियम के माध्यम से कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और कौशल विकास जैसी गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी।
प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को समुचित रोजगार मिले, इसी संकल्पना को पूरा करने के लिए यह योजना लाई गई है। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने कहा प्रत्येक ग्राम पंचायत में इस योजना के लाभ को हमें बताना है। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि कांग्रेस को इस योजना से इसीलिए पीड़ा हो रही है क्योंकि इस योजना में भगवान राम जी का नाम जुड़ा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में हर परिवार को रोजगार मिले और उनका विकास हो, इस दिशा में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन, अखिलेश सोनी,डॉ. नवीन मार्कंडेय सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।


