रायपुर

चाइनीज मांझा बेच रहे पतंग दुकानों पर कार्रवाई 10 हजार का जुर्माना
12-Jan-2026 7:34 PM
चाइनीज मांझा बेच रहे पतंग दुकानों पर कार्रवाई 10 हजार का जुर्माना

लाखे नगर में महिला के घायल, जागा प्रशासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जनवरी। रविवार शाम लाखेनगर इलाके में चाइनीज मांझे से महिला नेहा यादव का चेहरा और हाथ कट गया। वह मंदिर जाने पैदल निकली थीं। इसमें नेहा को गहरे घाव बंद करने। 10 टांके लगाने पड़े। इस घटना के बाद जगे निगम, जिला और पुलिस लेकर  अमले ने सोमवार को चाइनीज मांझा बेचने वाले पतंग दुकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की।

जोन 1 के तिलक वार्ड अंतर्गत प्रयास हास्टल गुढियारी के पास 2 पतंग दुकानों का वार्ड पार्षद  सोहन साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी खेमराज देवांगन की उपस्थिति में औचक निरीक्षण किया। प्रतिबंधित चाइनीज माझा तत्काल जप्त करने के साथ संबंधित 2 पतंग दुकान संचालकों पर कुल 10 हजार रू. प्रत्येक पर 55 हजार रु का जुर्माना भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए पुलिस बल की उपस्थिति में किया। इसी प्रकार घासीदास प्लाजा आमापारा मार्ग पर सडक पर लगायी जा रही दुकानो से औचक निरीक्षण के दौरान प्रतिबंधित चाइनीज मांझा तत्काल जप्त करने की कार्यवाही छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों के मार्ग निर्देशन में की गई। जोन 5 उपअभियंता टिकेन्द्र चंद्राकर की मौजूदगी में सडक़ किनारे लगी पतंग दुकाने तत्काल हटाने की कार्यवाही की । सभी को भविष्य के लिए कड़ी कार्यवाही नियमानुसार करने की चेतावनी दी गई।


अन्य पोस्ट