रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाएं सामने आई है। इस बीच खम्हारडीह, डीडी नगर और चंगोराभाठा क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने घर और पार्किंग स्थलों को निशाना बनाते हुए जेवरात, दस्तावेज और दोपहिया वाहन चोरी कर लीं। शिकायत पर पुलिस ने 305, 331-4 और 303-2 का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खम्हारडीह पुलिस के मुताबिक भवानी नगर में अज्ञात चोरों ने एक किराए के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीडि़त राम खिलावन के अनुसार वह अपनी पत्नी के साथ परिचित के घर गया था। वापस लौटने पर घर का दरवाजा खुला मिला और आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। चोर सूना मकान देख कर वहां से चोर सोने के ईयररिंग, चांदी की पायल, सात चांदी के सिक्के, कपड़े, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, पर्स एवं नगद सहित करीब 45 हजार रुपए का सामान चोरी कर ले गए।
उधर डीडी नगर इलाके में रेडियंट हॉस्पिटल के सामने खड़ी एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई। दीपक साहू ने बताया कि वह अपने साले के लिए खाना देने गया था और बाइक बाहर खड़ी की थी। लौटने पर बाइक मौके से गायब मिली। चोरी गई बाइक जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपए है।
चंगोराभाठा में एक ऑटो रिपेयर दुकान संचालक के पास मरम्मत के लिए आई ग्राहक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। दुकान के संचालक लखन ने बताया कि कल मरम्मत के बाद बाइक को घर की पार्किंग में खड़ा किया गया था। जहां से अज्ञात चोर बाइक चोरी कर ले गए। चोरी गई बाइक जिसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपए बताई गई है। शिकायत पर पुलिस ने तीनों मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चोरों की तलाश जारी है।


