रायपुर

राम मंदिर के बाहर सोने की चेन लूटने और उसे खरीदने वाले दो गिरफ्तार
09-Dec-2025 9:18 PM
राम मंदिर के बाहर सोने की चेन लूटने और उसे खरीदने वाले दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 दिसंबर। डेढ़ माह पहले व्ही.आई.पी. रोड़ स्थित राम मंदिर के बाहर सोने की चेन लूटने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनमें एक महिला भी शामिल हैं। इनका एक साथी फरार है। लूट के बाद इन लोगों ने  चेन को कौशिल्या महेश्वरी को बेच दिया था।

  निधिस राव ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया था । पुलिस के अनुसार 27 अक्टूबर के शाम करीबन 07.30 बजे अपने दोस्त अभिषेक दुबे के साथ व्हीआईपी रोड स्थित राम मंदिर गया हुआ था।  मंदिर में दर्शन  के बाद निधिश व उसका दोस्त मंदिर के बाहर रोड किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी होण्डा साईन में सवार दो लडके  पास आकर गाली गलौज व मारपीट करने की धमकी देते हुए निधिश के कालर को पकड़ कर उसके गले में पहने सोने की चेन को खींचकर लूट लिया । विरोध करने पर दोनो लडक़े अपने पास रखें चाकू को दिखाकर मारने की धमकी देते हुए मोटर सायकल से भाग गये।  तेलीबांधा पुलिस  धारा 309(4), 3(5) बी.एन.एस. दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज देखने के साथ मुखबिर की भी मदद ली गई। इसी दौरान एक  आरोपी तेलीबांधा निवासी हसमुख महानंद को पकड़  कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर लूटना स्वीकार किया। और फिर चेन  साथी की मौसी कौशिल्या महेश्वरी को देना बताया । जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कौशिल्या महेश्वरी की पतासाजी कर पकडक़र पूछताछ करने पर लूट की सोने की चैन को अपने पास रखना बताया।

महिला आरोपी कौशिल्या महेश्वरी द्वारा यह जानते हुये कि सोने का चैन लूट का है, फिर भी चैन को बिक्री करने हेतु अपने पास रखा गया था, जिस पर प्रकरण में धारा 317(2) बी.एन.एस. जोड़ी गई है।  दोनों को गिरफ्तार कर उनसे  चैन, बाइक कुल कीमत 2,50,000/- रूपये जप्त किया गया।


अन्य पोस्ट