रायपुर

रायपुर को शत प्रतिशत ग्रीन एनर्जी एयरपोर्ट बनाने बृजमोहन का प्रस्ताव
09-Dec-2025 9:16 PM
रायपुर को शत प्रतिशत ग्रीन एनर्जी एयरपोर्ट बनाने बृजमोहन का प्रस्ताव

संसद की प्राक्कलन समिति की बैठक में रखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नई दिल्ली/रायपुर, 9 दिसंबर। प्राकल्लन समिति की बैठक में  सांसद  बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के एविएशन सेक्टर की व्यापक और तेज़ विकास जरूरतों की जरूरत बताई।

सांसद अग्रवाल ने रायपुर-नवा रायपुर-भिलाई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के भीतर एक बड़े ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आवश्यकता को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने मंत्रालय से स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ अब एक नेशनल स्टील और पावर हब के रूप में तेजी से उभर रहा है, ऐसे में राज्य के दूसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए अप्रूवल प्रक्रिया में जल्द-से-जल्द तेजी लाई जाए।  हालांकि बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर और जगदलपुर को उड़ान से जोडऩा सकारात्मक कदम है, लेकिन उन्होंने कहा कि 2025-35 के संशोधित उड़ान वजऱ्न में छत्तीसगढ़ को और भी अधिक कवरेज मिलना चाहिए।

उन्होंने विशेष रूप से आग्रह किया कि अगले बिडिंग राउंड में जगदलपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर और रायगढ़ को  अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए।

श्री अग्रवाल ने रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर को भी 100त्न ग्रीन एनर्जी में बदलने जल्द से जल्द इस सूची में शामिल करने के लिए स्पष्ट और बाध्यकारी टाइमलाइन तय करने का अनुरोध किया। उन्होंने माना  एयरपोर्ट में एक डेडिकेटेड सोलर पावर प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा।

उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट में चल रहे रीकॉन्फिग़रेशन कार्यों को तुरंत पूरा करने और इसे एएआई के एटीसी टावर अपग्रेडेशन प्रोग्राम में प्राथमिकता के साथ शामिल करने की आवश्यकता बताई।  उन्होंने रायपुर में अगले 5-10 वर्षों में यात्री संख्या बढऩे का आकलन और इसके अनुरूप कैपेसिटी विस्तार प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी भी मांगी। साथ ही राजधानी क्षेत्र में एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में पीपीपी मॉडल में प्राइवेट सेक्टर की रुचि के बारे में भी सवाल उठाए।


अन्य पोस्ट