रायपुर

निपनिया-भाटापारा के बीच स्वचालित सिग्नलिंग शुरू
08-Dec-2025 6:23 PM
निपनिया-भाटापारा के बीच स्वचालित सिग्नलिंग शुरू

28 नए सिग्नल 12 नए सेमी-ऑटोमैटिक सिग्नल लगाए गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 दिसम्बर। दपूमरे रायपुर मंडल ने निपनिया - भाटापारा ट्रिपल लाइन सेक्शन पर 15 किलोमीटर की नई च्स्वचालित सिग्नलिंग प्रणालीज् को शुरू कर दिया है।रेलवे का दावा है कि अब  सेक्शन में ट्रेनों की गति, सुरक्षा और परिचालन क्षमता बढ़ाएगा।

थ्रूपुट और सुरक्षा में वृद्धि इस ट्रिपल-लाइन सेक्शन पर स्वचालित सिग्नलिंग में परिवर्तन ट्रेनों को कम अंतराल पर चलने की अनुमति देता है, जिससे च्हेडवेज् (दो ट्रेनों के बीच का समय) काफी कम हो जाता है और कुल लाइन क्षमता बढ़ जाती है। इसी तरह से

तीनों लाइंस में से एक-एक लाइन का च्डिसकनेक्शन ब्लॉकज् लेकर सम्पूर्ण किया गया है ताकि यात्रियों को कम से कम व्यवधान हो।  15 किमी के इस रेल खंड में 28 नए ऑटोमैटिक सिग्नल और 12 नए सेमी-ऑटोमैटिक सिग्नल लगाए गए है।   ट्रेनों की सटीक स्थिति की जानकारी के लिए पूरे सेक्शन में च्जीजी ट्रोनिक्सज्  के मल्टी सेक्शन डिजिटल एक्सल काउंटर लगाए गए हैं। इस मार्ग पर दो लेवल क्रॉसिंग गेट  (379 और  380) को सिग्नलिंग सिस्टम के साथ पूरी तरह से इंटरलॉक किया गया है, और तीन नए च्ऑटो हट्सज्बनाए गए हैं।


अन्य पोस्ट