रायपुर

पति पर बिना तलाक दूसरी शादी करने की रिपोर्ट
07-Dec-2025 8:07 PM
पति पर बिना तलाक दूसरी शादी करने की रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 दिसंबर। सत्यम विहार कॉलोनी रायपुरा की एक महिला ने अपने पति पर दहेज की मांग, मारपीट, मानसिक प्रताडऩा और बिना तलाक दूसरी शादी करने का आरोप लगाई है।  महिला थाना  में शिकायत दर्ज कराई है। पीडि़ता का कहना है कि उसके पति ने उससे 35 लाख रुपये मायके से लाने का दबाव डाला, विरोध करने पर मारपीट की।

 रीतिका शर्मा (मीणा) ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2019 में रामहेत मीणा से आर्य समाज मंदिर टिकरापारा में हुआ था। विवाह के बाद वह पति के साथ मनगुरु (आंध्रप्रदेश) गई थी।  इस दौरान पति लगातार दहेज के लिए प्रताडि़त करता रहा और मायके से 35 लाख रुपये लाने की मांग करता था।

पीडि़ता ने बताया कि पति अन्य महिलाओं के संपर्क में रहता था और कहता था कि तुमसे शादी कर पछता रहा हूँ, तुम्हारे मायके वालों ने दहेज नहीं दिया, समाज में शादी करता तो अधिक दहेज मिलता।

2021-22 के दौरान राजस्थान के कोटा में रहने के दौरान भी पीडि़ता को प्रताडि़त किया गया। इसी बीच जानकारी मिली कि पति रामहेत ने बिना  तलाक लिए अक्टूबर 2022 में मनचित्ती नाम की युवती से दूसरी शादी कर ली और उससे एक पुत्री भी है।  पीडि़ता के अनुसार पति उसे बार-बार जान से मारने की धमकी देता था और तलाक के लिए दबाव बनाता था।  भय के माहौल में पीडि़ता वापस रायपुर आ गई और वर्तमान में अपने मायके में रह रही है। शिकायत पर पुलिस ने मामले में धारा 85 क्चहृस्  के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट