रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 दिसंबर। ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी ने उरला मंडी में प्रदर्शन कर सरकार का पुतला जलाया। कल एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने की भी घोषणा की। यह प्रदर्शन भाजपा की किसान विरोधी नीति से आहत होकर अपना गला काटकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले बागबाहरा के किसान मनबोध गाड़ा और परिजनों के समर्थन में किया गया। अध्यक्ष राजेंद्र बंजारे ने कहा कि यह घटना विष्णुदेव साय सरकार के गाल में करार तमाचा है। पहली बार ऐसा हुआ है कि किसान ने अपना गला रेत लिया है।
इस प्रदर्शन में पंकज शर्मा , विकास उपाध्याय,प्रमोद दुबे,शहर अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन, शिव सिंग ठाकुर,विनोद कश्यप, दीपेश सिंह, योगेंद्र सोलंकी, डीगेंद्र, सिन्हा, कृपा राम निषाद, बाबा खान,लखन साहू,आदि उपस्थित रहे।
कोई किसान आत्मघाती कदम न उठाएं आंदोलन एक रास्ता है- तेजराम विद्रोही
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही ने कहा कि इस घटना ने हितैषी होने का दावा करने वाली राज्य की भाजपा सरकार के चेहरा को बेनक़ाब किया है, क्योंकि इस साल किसानों को अपनी खेती करने के लिए खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा है. बोनी के समय बीज व खाद की समस्या, फिर बीमारी और बेमौसम बारिश और अब ज़ब फसल तैयार हुआ है तो बेचने के लिए एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन और टोकन की समस्या. रोज प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से किसानों की समस्याएं सामने आ रही है लेकिन राज्य सरकार उनके प्रशासन और जन प्रतिनिधि कोई ठोस उपाय निकाल पाने में असमर्थ है. व्यवस्थागत कमियों का शिकार अन्नदाता किसान हो रहे हैं।
विद्रोही ने किसानों से निवेदन किया है कि कोई भी किसान किसी भी स्थिति में आत्मघाती कदम न उठावें बल्कि किसानों का आंदोलन एक रास्ता है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से राज्य सरकार से आग्रह किया है कि टोकन व्यवस्था को सरल बनावें और प्रतिदिन धान खरीदी सीमा को बढ़ाया जाए।
किसान भाई कोई परेशानी आने पर नीचे दिए संपर्क नंबर पर संपर्क करें
प्रदेश प्रभारी प्रवीन क्रांति 9977096120
प्रदेश अध्यक्ष संजय पंत 8815851735
प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही 8959666036


