रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 दिसंबर। वीवीआईपी दौरे और क्रिकेट मैच के बाद राजधानी में चाकूबाज एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। आजाद चौक इलाके के शिवनगर में कल रात चाकू बाजी में एक युवक दादू गंभीर रूप से घायल हो गया। अपने घर के पास नशा कर रहे 4-5 लडक़ों को दादू ने मना किया था। इस पर बिफरे नशेडिय़ों ने उसके साथ झूमा झटकी मारपीट की। इसी दौरान एक ने चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद सभी फरार हो गए। परिजनों ने दादू को एम्स में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि आनलाइन से मंगवाए गए चाकू से हमला किया था। आनलाइन मार्केटिंग एप के स्थानीय मैनेजरों को पुलिस की कड़ी चेतावनी के बावजूद चाकू की बिक्री बंद नहीं हो पाई है। इस मामले में पुलिस ने अमेजऩ फ्लिपकार्ट के कुछ कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया था।
उधर नेवरा थाने के आदर्श नगर तुलसी निवासी प्रमोद गोंड 37 पर दो अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर घायल किया।कल दोपहर करीब 12.30 बजे पास के नकटी गांव में खेतान केयर के पास इन दो युवकों ने एक कार करने प्रमोद से उसका मोबाइल मांगा। प्रमोद के इनकार करने पर गाली गलौज, हाथापाई कर उस पर चाकू से हमला किया। प्रमोद की रिपोर्ट पर नेवरा पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस खेतान केयर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान कर रही है।
मर्डर की धमकी के तीन मामले
दूसरी ओर टिकरापारा से नेवरा तक मर्डर की धमकी के भी अलग अलग चार मामले दर्ज किए गए। टिकरापारा इलाके के संतोषी नगर गौसिया मस्जिद के पास रहने वाले फाजिल और उसके दोस्त कल आधी रात अब्दुल शमीम के साथ पुराने विवाद पर हाथापाई कर रहे थे। तभी इसकी खबर मिलने पर शमीम का भाई अब्दुल समीर वहां पहुंचा। उसने मना करते हुए बीच बचाव किया। इस पर फाजिल और साथियों ने समीर के साथ गाली-गलौच कर जान से मारने (मर्डर)की धमकी देकर मारपीट कर भाग गए। समीर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी तरह से पुरानी बस्ती इलाके के लक्ष्मी नगर में पुरानी रंजिश पर अजय यादव ने आयुष देवदास के साथ कल रात मारपीट की। सरस्वती नगर के मारूति लाइफ स्टाइल सोसायटी निवासी रवि गोयल ने गोपाल संतो 46 के साथ गाली-गलौच कर मर्डर की धमकी दे मारपीट की। पुलिस ने ये मामले धारा 296,351-2,115-2,118-2,3-5 के तहत दर्ज कर लिए हैं।


