रायपुर

उत्तर मध्य में कड़ाके की ठंड, दो दिन और
05-Dec-2025 6:48 PM
उत्तर मध्य में कड़ाके की ठंड, दो दिन और

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से ठंड का असर बढ़ गया है। विशेषकर सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बलरामपुर 6.4, अंबिकापुर में तापमान गिरकर 7.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिसके बाद स्थानीय लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। इसी तरह से दुर्ग 10.4, नांदगांव 11, कोरिया 11.2, जीपीएम 11.8, बालोद 11.5, दंतेवाड़ा 11.2, कोरबा 13.5, बिलासपुर 14.2, रायपुर 13.9, कांकेर 14.7, बस्तर 13.1, सुकमा में रात का तापमान 14.6 दर्ज किया गया।  रायपुर में भी पिछले दो दिनों के भीतर तापमान में लगभग 3 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में पूरे प्रदेश में औसत तापमान में 1 से 3 डिग्री तक और गिरावट की संभावना है। पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 30.2 डिग्री और सबसे कम अंबिकापुर में 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण सुबह के समय ठंड तेज महसूस हो रही है, जबकि दोपहर की धूप कुछ राहत देती है। शाम होते ही लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में ठंड और बढ़ सकती है तथा न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

2 दर्जन से अधिक स्थानों पर अलाव की नियमित व्यबस्था का दावा

शीतलहर से आमजनों को सुरक्षा और त्वरित राहत देने नगर निगम ने राजधानी के लगभग 2 दर्जन से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने का दावा किया है। महादेवघाट रायपुरा और महोबा बाजार, चंगोरा भाठा बाजार, ब्रम्हदेईपारा खमतराई, जयस्तम्भ चौक के पास, कलेक्टर ऑफिस डॉ बी आर अम्बेडकर चौक के पास, नेताजी सुभाष स्टेडियम, मोती बाग, डंगनिया पानी टंकी स्कूल के समीप, शंकर नगर चौपाटी, तेलीबाँधा तालाब मरीन ड्राइव, अंतर राज्यीय बस स्टैण्ड भाठागांव, जोन 9 कार्यालय परिसर के समीप मोवा और अन्य विभिन्न मुख्य सार्वजनिक स्थानों में आम जनों को शीतलहर से रायपुर शहर क्षेत्र में सुरक्षा और त्वरित राहत देने सार्वजनिक अलाव जलाने की व्यवस्था दी गयी है।


अन्य पोस्ट