रायपुर

अमित को माता के अंतिम संस्कार के लिए पैरोल मिलना चाहिए-विजय झा
05-Dec-2025 6:45 PM
अमित को माता के अंतिम संस्कार के लिए पैरोल मिलना चाहिए-विजय झा

रायपुर, 5 दिसंबर। छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के नेता अमित बघेल द्वारा दिए गए विवादित बयानों के कारण उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध है। वे लगातार फरार थे। आज उनकी माता का दुखद निधन हो गया है। आम आदमी पार्टी के नेता विजय कुमार झा ने कहा है कि प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत व मानवीय संवेदनाओं के अंतर्गत अमित बघेल को माता के अंतिम संस्कार के लिए जमानत अथवा पैरोल मिलना चाहिए।  आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जायसवाल, प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, जिला अध्यक्ष नवनीत नंदे,कलावती मार्को, नंदन कुमार सिंह, एम एम हैदरी, अजीम खान, दुर्गा झा, संतोष कुशवाहा, मिहिर कुर्मी मीडिया प्रभारी, ज्योति तिवारी,विकास दास मानिकपुरी, सागर क्षीरसागर, वीरेंद्र पवार, नरेंद्र ठाकुर आदि ने श्री बघेल की माता के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए न्यायपालिका से अपेक्षा की है।


अन्य पोस्ट