रायपुर
रायपुर, 5 दिसंबर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने साय सरकार को चुनौती दी है कि साहस हो तो प्रधानमंत्री आवास पर श्वेत पत्र जारी करें। पत्रकारों से नियमित चर्चा में बैज ने कहा कि अपने अध्यक्ष किरण देव के माध्यम से भाजपा सरकार ने कल फिर झूठ बोला। किरण देव दावा कर रहे की प्रदेश में अभी तक 2016 से कुल 24 लाख आवास स्वीकृत हुए है, उनमें से 16 लाख 72000 आवास उनकी सरकार ने पूरे कर लिए है। जबकि हकीकत यह है कि पिछले दो साल में साय सरकार ने एक भी नए मकान स्वीकृत नहीं किया। कांग्रेस सरकार के समय स्वीकृत हुए मकानों की दूसरी किस्त दिया, जो पूरे हुए उनका उद्घाटन करवाया। भाजपा अध्यक्ष 2016 से आंकड़ा तो प्रस्तुत कर रहे, लेकिन 2023 तक कितने मकान स्वीकृत हुए उनकी संख्या नहीं बता रहे। भाजपा सरकार में साहस है तो अभी तक बनाए गए प्रधानमंत्री आवास की वर्षवार संख्या का श्वेत पत्र जारी कर दे। बैज ने कहा कि प्रदेश में चल रही धान खरीदी में सरकार की लापरवाही के कारण किसान परेशान हो रहे है।


