रायपुर

प्रदेश की अर्थव्यवस्था चरमरा सकती है..., बृजमोहन ने चेताया
04-Dec-2025 8:07 PM
प्रदेश की अर्थव्यवस्था चरमरा सकती है..., बृजमोहन ने चेताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 दिसंबर। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर जमीन की गाइडलाइन दरों बढ़ोतरी को वापस लेने पर जोर दिया है। उन्होंने आगाह किया है इस बढ़ोतरी से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी।  अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि जमीन की गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी से पहले व्यापक विचार-विमर्श होना चाहिए था। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। अफसरों के सुझाव पर जमीन की गाइडलाइन दरों में वृद्धि कर दी गई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी। अग्रवाल ने कहा जमीन की गाइडलाइन दरों में वृद्धि से सीएम से चर्चा की गई होगी, ऐसा मुझे नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि सभी से चर्चा के बाद नए वित्तीय वर्ष से नई गाइडलाइन की दरें प्रभावशील होनी चाहिए।

बृजमोहन की चि_ी पर बघेल ने कहा - बेहद दुखद

सांसद बृजमोहन अग्रवाल की सीएम साय को लिखे पत्र पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है। बघेल ने कहा कि  बेहद दुखद है! सांसद बृजमोहन अग्रवाल न केवल छत्तीसगढ़ में भाजपा के वरिष्ठतम नेता हैं बल्कि राजधानी रायपुर लोकसभा के जनप्रतिनिधि हैं। षड्यंत्र के तहत भूमाफिय़ाओं को फ़ायदा पहुँचाने के लिए भूमि खऱीदी हेतु कलेक्टर गाइडलाइन में अचानक की गई 100 से 800 प्रतिशत तक की वृद्धि को लेकर उन्होंने  मुख्यमंत्री  को इस अव्यवहारिक वृद्धि को स्थगित कर पुनर्विचार हेतु पत्र लिखा था।

प्रदेश भर में व्यापारी सडक़ पर हैं. जनआक्रोश चरम पर है।आशा थी कि आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर चर्चा भी होगी. लेकिन अहमदाबाद से संचालित छत्तीसगढ़ सरकार ने न तो जनआक्रोश का संज्ञान लिया और न ही अपने वरिष्ठतम नेता का।


अन्य पोस्ट