रायपुर

दुकान नहीं मिली, तो मूणत-मीनल ने चौपाटी तुड़वाई-विकास
30-Nov-2025 9:11 PM
दुकान नहीं मिली, तो मूणत-मीनल ने चौपाटी तुड़वाई-विकास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 नवंबर। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की राजधानी में मौजूदगी के मौके का कांग्रेस ने साइंस कॉलेज चौपाटी की शिफ्टिंग के विरोध में पूरा इस्तेमाल किया। पहले रातभर प्रदर्शन फिर थाना घेराव के साथ सबका ध्यानाकर्षण किया। यह विरोध आज भी जारी रहा। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, शहर अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन ने इस मुद्दे पर  विधायक राजेश मूणत और महापौर मीनल चौबे को खुली चुनौती दी।

उजाड़े गए चौपाटी स्थल पर मीडिया से चर्चा में उपाध्याय, मेनन ने खुलासा किया कि निगम दफ्तर से चौपाटी (यूथ हब) की पूरी फाइल ही गायब है। जब सब कुछ ठीक है तो फाइल क्यों गायब हुई या की गई। विकास ने कहा कि जिद और अहंकार की वजह से चौपाटी हटाई गई। दोनों नेताओं ने चुनौती दी  कि हम दस्तावेजों के साथ डिबेट के लिए तैयार हैं। आ जाएं पुरानी चौपाटी में। दिन और समय मूणत तय कर लें। उपाध्याय, श्रीकुमार ने कहा कि मूणत मंत्री नहीं बनने से फ्रस्ट्रेशन में हैं और उसी में युवाओं के रोजगार छीना गया। उन्होंने सीएम साय से मांग की कि मूणत को मंत्री बना दें फ्रस्ट्रेशन खत्म हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि रसूखदार को चौपाटी सौंपी गई तो गरीब की चिंता नहीं हुई। उपाध्याय ने यह भी बताया कि कांग्रेस शासन काल में मूणत मीनल ने इस चौपाटी में अपनों के लिए दुकानें मांगी थी। जब चौपाटी गलत थी तो दुकानें क्यों मांगी गई। जब नहीं मिली तो अब हटाया गया। उपाध्याय ने यह भी पूछा कि ठेकेदार किसके दबाव में हटने तैयार हुआ। इस चौपाटी में एक भी दुकान कांग्रेस के लोगों को नहीं मिली है। इस चर्चा के दौरान पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, निगम में नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी पूर्व अध्यक्ष गिरीश दुबे भी मौजूद थे।

हाईकोर्ट के निर्देशानुसार हो रहा, कांग्रेस राजनीति कर रही - महापौर

इस पर पलटवार करते हुए महापौर मीनल चौबे ने कहा कि कांग्रेसी इस पर राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस ने यूथ हब के नाम पर झांसा दिया है। जो कुछ हो रहा है हाईकोर्ट के निर्देशानुसार हो रहा है।


अन्य पोस्ट