रायपुर

कन्नड़भाषियों ने मनाया राज्य स्थापना दिवस
30-Nov-2025 9:02 PM
कन्नड़भाषियों ने मनाया राज्य स्थापना दिवस

रायपुर, 30 नवंबर। राजधानी में निवासरत कन्नड़ भाषी लोगों ने अपने राज्य कर्नाटक, और छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस संयुक्त रूप से मनाया। यह आयोजन रविवार को महाराष्ट्र मंडल सभागार में हुआ। इसके मुख्य अतिथि आईएएस डी विजय रहे। उन्होंने इस मौके पर समाज के शिक्षाविदो और गणमान्य वृद्धजनों का सम्मान किया। दिनभर चले आयोजन में बच्चों ने भरतनाट्यम, एकल अभिनय, श्लोक वाचन, पेटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मौजूद लोगों ने कर्नाटक और छत्तीसगढ़ी राजगीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


अन्य पोस्ट