रायपुर

दहेज में कार 10 लाख के लिए सताया, पति, ननद - नंदोई खिलाफ अपराध दर्ज
30-Sep-2025 7:15 PM
 दहेज में कार 10 लाख  के लिए सताया, पति, ननद - नंदोई  खिलाफ अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 सितंबर। दहेज प्रताडऩा और घरेलू हिंसा से परेशान एक महिला की शिकायत पर खमतराई  पुलिस ने पति, दो ननद और नंदोई के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आवेदिका लतिका सिरमौर ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2010 में आलोक सिरमौर से हुआ था। शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष द्ब-10 कार या 10 लाख रुप?ए नकद  की मांग कर प्रताडि़त करने लगे। विरोध करने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया जाता और मायके वालों से नकद रकम व जेवर लाने का दबाव बनाया जाता था। महिला ने आरोप लगाया कि पति का अन्य महिलाओं से संबंध रहे हैं और बच्चों की जिम्मेदारी भी पूरी तरह मायके पर छोड़ दिया गया।। पति द्वारा मायके से लाखों रुपये लेने के बावजूद वापस नहीं किया गया और स्त्रीधन भी अपने पास रख लिया।लंबे समय से प्रताडऩा झेलने के बाद महिला ने न्यायालयीन काउंसलिंग का सहारा लिया, लेकिन ससुराल पक्ष के रवैये में कोई बदलाव न होने पर अब उसने कानूनी कार्रवाई कराई है।पुलिस ने आरोपी  आलोक सिरमौर, ननद भावना बंछोर, ममता परगनिया और नंदोई शशि परगनिया के खिलाफ दहेज प्रताडऩा की धारा 85, 3(5) तहत मामला दर्ज कर जांच  शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट