रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 सितंबर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारो से चर्चा करते हुये कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दूसरी बार प्रेस कांफ्रेंस कर मतदाता सूची में की गई गड़बडिय़ों का साक्ष्य प्रस्तुत किया है।
पहली प्रेस कांफ्रेंस में 7 अगस्त को राहुल गांधी जी ने साबित किया था महाराष्ट्र, कर्नाटक में बड़ी संख्या में फर्जी मतदाताओं को जोड़ा गया था।
कल की प्रेस कॉफ्रेंस में राहुल जी ने साबित किया कि जानबूझ कर मतदाताओ के नाम काटे गए। सॉफ्टवेयर का उपयोग कर के कर्नाटक की अलंग विधानसभा में 6018 वोटर के नाम डिलीट किए गए। एक मोबाइल से 12 मिनट में 14 वोटरों के नाम काटे गए। 2018 के विधानसभा चुनाव में जिन बूथों में कांग्रेस जीती थी वहां के नाम काटे गए।राहुल गांधी के आरोपों का तथ्यात्मक जवाब देने के बजाय चुनाव आयोग बहाने बाजी कर रहा है ।
बैज ने कहा कि प्रभारी सचिन पायलेट की उपस्थिति में कांग्रेस के तीन दिवसीय वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम को स्वस्फूर्त बड़ी संख्या में लोग आए। पूरे प्रदेश में कांग्रेस के इस कार्यक्रम में भागीदारी करके यह बता दिया कि वह भाजपा की वोट चोरी के खिलाफ है ।
बैज ने कहा कि सत्ता के नशे में भाजपाई मंत्री और सरकार में बैठे हुए लोग खुद को खुदा समझने लगे है। बताते है कि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के लोग महीनों से एक मंत्री से समय मांग रहे थे अंतत: उनके पीए ने मिलने का समय दिया। जब पदाधिकारी मिलने मंत्री के निवास पहुंचे तो उन्हें 45 मिनट तक गेट पर रोके रखा गया। सोचिए जब भाजपा के नेताओं के साथ यह व्यवहार हो रहा है, तब कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ क्या हो रहा होगा?
कांग्रेस पार्टी इस बढ़े हुए बिजली बिल का विरोध करती है, सरकार आम जनता को लुट रही है। महतारी वंदन का एक हजार रुपये दे कर महंगाई बढ़ा कर उसका कई गुना अधिक वसूला जा रहा है।


