रायपुर

फेंका कचरा उठवाकर, डस्टबीन में डलवाया
19-Sep-2025 6:45 PM
 फेंका कचरा उठवाकर, डस्टबीन में डलवाया

रायपुर, 19 सितंबर। निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने शुक्रवार सुबह श्यामनगर गुरुद्वारा मार्ग में शकुंतला डेयरी के सामने मुख्य मार्ग पर एक युवक को कचरा डालते हुए पकड़ा।  इस पर उन्होने तत्काल उक्त युवक को बुलाकर मुख्य मार्ग में  दोबारा कचरा नहीं डालने की समझाईश दी और उन्हे समझाईश देते हुए कचरा डस्टबीन में नियत स्थान पर डलवाया।

रायपुर. स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा निगम के संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी ने सडक़ पर झाड़ू लगाया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष  सुनील कुकरेजा, सामाजिक कार्यकर्त्ता पल्लवी पाण्डेय, अंकित निहाल  सहित  स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों ने भी श्रमदान किया।


अन्य पोस्ट