रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 सितंबर। राजधानी में लाखों रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति ने मेडिकल स्टूडेंट से ऑनलाइन वर्क फ्रॅाम होम का झांसा देकर 11.50 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर दी। आदर्श नगर कॉलोनी मोवा,निवासी पाखी वर्मा ने पंडरी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पाखी ने पुलिस को बताया कि 30 मई 2025 को अज्ञात मोबाइल नम्बर 7979110162 नंबर से उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया था। जिसमें आरोपी ने वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन टास्क पूरा करने की बात कहीं। इसके बाद अज्ञात ने उसे एक लिंक भेजा था। जिसके बाद उसे टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया। शुरुआत में उसे छोटे-छोटे टास्क पूरा करने पर कुछ राशि उसके खाता में जमा कराता रहा। जिसके बाद पाखी ने उसपर भरोसा कर लिया। इसके बाद निवेश और टास्क डबल कर दबाव डाला गया। और कहा गया , कि इसमें पैसा लगाने पर दोगुना मुनाफ होगा। तब पाखी ने झांसे में आकर उसके कहेनुसार अलग-अलग बैंक खातों और यूपीआई आईडी के माध्यम से लगातार रकम जमा करा दिए। इस बी उसने 30 मई से 27 जून 2025 के बीच कुल 11 लाख 50 हजार रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिए गए। ठगों ने रकम लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में और पैसा जमा करने का दबाव बनाने लगे। इस पर ठगी होने के शक में पाखी ने इसकी शिकायत साइबर सेल में की इसके बाद पंडरी थाना जाकर लिखित में आवेदन किया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
राशन दुकान में गड़बड़ी, संचालकों पर मामला दर्ज
रायपुर, 19 सितंबर। खमतराई इलाके में शासकीय उचित मूल्य की दूकान में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला स्वसहायता समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान में हितग्रहियों के कुटरचित दस्तावेज तैसार कर राशन की हेराफेरी हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वीर शिवाजी वार्ड 16 के राशन दुकान से 222.69 क्विंटल चावल और 3.24 क्विंटल शक्कर, वहीं दूसरी दुकान से 241.58 क्विंटल चावल और 0.71 क्विंटल शक्कर की हेराफेरी की गई। इस संबंध में शिकायत अविनाश होम्स, सद्दू निवासी सुचित्रा कश्यप ने दर्ज कराई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संचालक शशि सोनी और जनक सोनी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7, धारा 420, 409 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।


