रायपुर

अब स्टेनो कैडर के लोग अवर सचिव नहीं बनेंगे, इनके 31 पद सरेंडर
19-Sep-2025 6:37 PM
अब स्टेनो कैडर के लोग अवर सचिव नहीं बनेंगे, इनके 31 पद सरेंडर

इस कैडर के कर्मचारी वरिष्ठ या प्रधान स्टाफ आफिसर पदोन्नत होंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 सितंबर। राज्य सचिवालय सेटअप में रिक्त शीघ्रलेखक के 27 एवं स्टेनोटायपिस्ट के 04 पदों को समर्पित करते हुए, शीघ्रलेखक संवर्ग हेतु वरिष्ठ स्टॉफ ऑफिसर  के 6 पद एवं प्रधान स्टॉफ ऑफिसर (वेतन मैट्रिक्स लेवल-15) के 3 नवीन पदों की स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही अब स्टेनो कैडर से अवर सचिव पदोन्नत का मप्र काल से चली आ रही व्यवस्था खत्म हो गई है। इस कैडर के कर्मचारी अवर सचिव के ही समकक्ष वरिष्ठ या प्रधान स्टाफ आफिसर के पर्दों पर पदोन्नत होंगे।

 अवर सचिव जीएडी मनराखन भूआर्य के आदेश में यह भी कहा है कि भविष्य में किसी अनुभवी एवं दक्ष शीघ्रलेखक संवर्ग के समकक्ष अधिकारियों को अवर सचिव उप सचिव के पदेन दायित्वों या कर्तव्यों का निर्वहन कराने हेतु विभागों से प्रस्ताव प्राप्त होने पर, उन्हें सचिवालयीन सेवा में अन्य सेवा संवर्ग के रिक्त पद के विरूद्ध प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ करते हुए पदनामित किये जाने की कार्यवाही की जाएगी। यानी राप्रसे, वन विभाग, पीएच?ई, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, कृषि आदि के विभागीय तौर पर की गई व्यवस्था अनुसार उनके पदों पर नियुक्त हो सकेंगे।

इन  पदों पर होने वाला वेतन भत्ता व्यय  सचिवालय सामान्य सेवायें , सचिवालय आयोजनेत्तर-01 वेतन के अन्तर्गत विकलनीय होगा।  यहां बता दें कि यह निर्णय 31 जुलाई को ही ले लिया गया था। इसके मुताबिक 10 प्रतिशत आरक्षित अवर सचिव के पद अब मंत्रालय सेवा के लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारियों को मिलेंगे।  अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से ही स्टेनो टाइपिस्ट कैडर के लोग स्टाफ ऑफिसर से पदनामित होकर अवर सचिव बनते थे, जबकि उनके भर्ती नियमों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं था। वे आईएएस अफसरों से निकटता का लाभ उठाकर यह पदोन्नति पाते थे।


अन्य पोस्ट