रायपुर

बैंक एप और फेक चालान का लिंक भेज मोबाइल हैक किया, फिर 5.89 लाख उड़ाए
18-Sep-2025 8:22 PM
बैंक एप और फेक चालान का लिंक भेज मोबाइल हैक किया, फिर 5.89 लाख उड़ाए

रिटायर्ड पुलिस इस्पेक्टर से ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 सितंबर। राजधानी में ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने दो अलग-अलग मामलों में करीब 5.89 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त निरीक्षक और एक महिला धोखाधड़ी का शिकार हुई हैं। दोनों मामलों में पीडि़तों के मोबाइल हैक कर उनके बैंक खातों से पैसा निकाले गए।

मोवा पुलिस के मुताबिक फ्रेंड्स नगर मोवा निवासी यू.के. नायर, जो पुलिस विभाग में निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है कि 7 अगस्त 2025 को उनके मोबाइल पर योनो एसबीआई ऐप अपडेट करने का लिंक आया था। लिंक पर क्लिक करने के बाद उनका मोबाइल हैक हो गया। जिसके बाद उसके एसबीआई खाते से 77,000 रुपए कट गए। जानकारी हुई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखे से कोलकाता स्थित पीएनबी शाखा के एक खाते में ट्रांसफर करा लिया।

ठगी होने के शक में यूके नायर ने तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई और बाद में थाना मोवा में लिखित आवेदन दिया। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

एक दूसरे मामले में संजय नगर टिकरापारा निवासी अर्चना भदौरिया ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 15 सितंबर को उनके मोबाइल पर चालान कटने का मैसेज आया और लिंक पर क्लिक करते ही उनका फोन हैक हो गया।

17 सितंबर की सुबह 6:39 बजे उनके खाते से 5,12,900 रुपये ट्रांसफर हो गए। खाते का बैलेंस शून्य हो जाने के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस से शिकायत की।

पुलिस ने दोनों मामलों में अपराधियों के खिलाफ धारा 318-4 का अपराध दर्ज किया है। व्हाट्सऐप और लिंक मैसेज और जिस नम्बर से मोबाइल हैक किया गया था, कि जानकारी इक_ा कर जांश शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट