रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। ट्रैक्टर एवं मोटर साइकिल वाहन चोरी करने वाले मुकेश साहू एवं खऱीदार हरजीत सिंह उर्फ रिंकू को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। दोनों से चोरी के 04 ट्रैक्टर 02 ट्रॉली एवं 07 बाइक जब्त किए गए। इनकी कुल कीमत 20,70,000/- रूपये है।
राम जानकी मंदिर के पास वीरसावरकर नगर हीरापुर निवासी चंद्रकेश सिंह 49 ने कबीर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था । इसके मुताबिक 14 सितंबर को शाम 6 बजे अपना स्वराज 735 कंपनी का ट्रैक्टर सीजी 04 पीसी-5068 ट्रॉली सहित को ड्राइवर रमेश पटेल प्रतिदिन की तरह अजय सोनकर के घर तार फिनिशिंग के अंदर खड़ी कर गेट का ताला लगाकर चला गया था। 15 की सुबह करीबन 7 बजे अजय सोनकर फोन कर बताया कि ट्रैक्टर जो ड्राइवर रमेश पटेल खड़ी कर गया था वहां नहीं है गेट कार्ड ताला टूटा हुआ है। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए । इसी दरम्यान मुखबिर से सूचना मिली कि मुकेश साहू नामक व्यक्ति चोरी का ट्रैक्टर को वेदांत वाटिका तरफ लेकर जा रहा है। उसे पकड़ कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी स्वीकारी।
अलग-अलग स्थानों से 04 ट्रैक्टर एवं 07 मोटर साइकिल चोरी करना बताया जिसमें से 03 ट्रैक्टर एवं 04 मोटरसाइकिल को कुम्हारी के हरजीत सिंह उर्फ रिंकू को विक्रय करना बताया ।
एक ट्रैक्टर को वेदांत वाटिका तथा 03 मोटरसाइकिल अपने घर में छुपा कर रखना बताया। मुकेश साहू के द्वारा पेश करने पर जप्त किया गया एवं आरोपी हरजीत सिंह उर्फ रिंकू का पता तलाश कर आरोपी रिंकू से 03 नग ट्रैक्टर एवं 04 मोटर साइकिल जप्त कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।


