रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने छोटे से फेरबदल में राजधानी के पांच थाना प्रभारी (टीआई) बदल दिए हैं। इनमें सिटी कोतवाली, मौदहापारा, पुरानी बस्ती, डीडी नगर और माना में नए टीआई बिठाए गए हैं। इनमे से चार थानों में रिज़र्व लाइन के इंस्पेक्टरों को मौक़ा दिया गया है।
यह फेरबदल गमला फ़ेंक कर भाजपा महामंत्री पवन साय की कार को क्षतिग्रस्त करने के घटनाक्रम से जुड़ा हुआ है। तीन दिन पहले हुई इस घटना को लेकर संगठन के नेताओं ने एस?एसपी से लेकर डीजीपी, गृह मंत्री तक से कड़ी नाराजगी जताई थी। इस पर पहले गमला फेंकने वाले सिपाही को निलंबित किया गया था। और आज टीआई अजीत सिंह राजपूत का तबादला कल रिजर्व लाइन भेजा गया है। शिव नारायण सिंह कोतवाली के नए टीआई होंगे। वहीं रवीन्द्र सिंह को मौदहापारा से डीडी नगर, मुकेश शर्मा रिजर्व लाइन से मौदहापारा, मनीष तिवारी रिजर्व लाइन से माना, शील आदित्य कुमार सिंह ट्रैफिक से पुरानी बस्ती थाना भेजे गए हैं।


