रायपुर
शशिबाला स्कूल में नए कमरे बनकर तैयार, जल्द लोकापर्ण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। अपने भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं करने वाले 26 भवन मालिकों द्वारा जमा कराई गई 4.22 लाख एफडी राजसात की गई।निगम रायपुर के जोन 7 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा ने जानकारी दी है कि भवन निर्माण अनुज्ञा प्राप्त करते समय भूमि भवन स्वामियों द्वारा रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्थापित करने निर्धारित सुरक्षा राशि को एफडीआर के रूप में जोन कार्यालय में जमा करवाया गया था। किंतु निर्धारित समय समयावधि के उपरांत भी अपनी भूमि भवन पर रैन वाटर सिस्टम स्थापित करके जमा एफडीआर को मुक्त करने आवेदन जमा नहीं किया। यह एफडीआर राजसात कर अब निगम रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने की कार्यवाही करेगा ।
रायपुर, 18 सितंबर। निगम के सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने शशिबाला कन्या शाला अतिरिक्त शाला भवन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया । उनके साथ जोन कमिश्नर डॉ आरके डोगरे, कार्यपालन अभियता पी. डी घृतलहरे भी रहे।अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जा चुका है। स्कूल की छात्राओ को शीघ्र नया अतिरिक्त शाला भवन उपलब्ध करवाने की तैयारी है। सभापति ने जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता को नये अतिरिक्त शाला भवन का लोकार्पण करने आवश्यक प्रशासनिक तैयारी प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश निरीक्षण के दौरान दिये। इससे शाला में छात्राओ को बैठक की अच्छी व्यवस्था के साथ शिक्षा की अच्छी सुविधा सहज प्राप्त हो सकेगी।


