रायपुर

नई विधानसभा उद्घाटन के बाद मोदी की सभा डोम में, 30 तक भवन पूर्ण करने हिदायत
16-Sep-2025 7:19 PM
नई विधानसभा उद्घाटन के बाद मोदी की सभा डोम में, 30 तक भवन पूर्ण करने हिदायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 रायपुर, 16 सितम्बर। एक नवम्बर को नए विधान सभा भवन के लोकार्पण एवं  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रायपुर आगमन की आवश्यक तैयारियों पर चर्चा के लिए आज विधानसभा सभा भवन स्थित ‘‘मुख्य समिति कक्ष’’ में अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा, वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी,  संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप, अजय चन्द्राकर समेत मुख्य सचिव, अमिताभ जैन, विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा, डीजीपी अरूण देव गौतम, एसीएस गृह,मनोज पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव सुबोध कुमार सिंह, प्रमुख सचिव, पंचायत श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, सचिव, लोक निर्माण विभाग, डॉ. कमलप्रीत सिंह तथा सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

डॉ.सिंह ने कहा-कि नवीन विधानसभा भवन छत्तीसगढ़ की पहचान बनेगा । बैठक में नवीन विधानसभा भवन, 30सितंबर तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में तय किया गया कि विभागों की जिम्मेदारी एवं आपसी समन्वय से कार्य पूर्ण किया जाना है। बैठक मे लोक निर्माण विभाग, उद्यानिकी, संस्कृति विभाग और चिप्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की गई। बैठक में सभी विभागों को निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। इस मौके पर प्रदेशभर से 5 हजार से अधिक जनप्रतिनिधियों, और 15 सौ से अधिक विशिष्टजनों को आमंत्रित किया जा रहा है पंचायत विभाग को पंच-सरपंच, नगरीय निकाय विभाग को पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधियों को लाने ले जाने भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। विधानसभा भवन के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी परिसर में विशाल डोम में सभी को संबोधित करेंगे। यह पूरा कार्यक्रम पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। सदन के भीतर मोदी के संबोधन का फिलहाल कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है।


अन्य पोस्ट