रायपुर

मनेंद्रगढ़, जशपुर समेत 6 नए फिजियोथेरेपी कॉलेज निर्माण को स्वीकृति
16-Sep-2025 4:11 PM
मनेंद्रगढ़, जशपुर समेत 6 नए फिजियोथेरेपी कॉलेज निर्माण को स्वीकृति

 14 करोड़ खर्च से से तैयार होगा प्रत्येक महाविद्यालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 सितंबर।शासन ने प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है। चिकित्सा शिक्षा विभाग, मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार मनेंद्रगढ़, जशपुर, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग एवं जगदलपुर में फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों का निर्माण कराया जाएगा।

इन महाविद्यालयों के निर्माण के लिए कुल 83 करोड़ 62 लाख 26 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। प्रत्येक संस्थान के लिए लगभग 13 करोड़ 93 लाख 71 हजार रूपए (लगभग 14 करोड़ ) की राशि निर्धारित की गई है।

 स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस निर्णय से प्रदेश के युवाओं को स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे, साथ ही आने वाले समय में फिजियोथेरेपी सेवाओं का दायरा भी व्यापक होगा।


अन्य पोस्ट