रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 सितंबर। आरंग की एक महिला ने अपने पति और सास पर दूसरी शादी की धमकी देकर, कार और मकान के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाई है। ग्राम भैंसा, आरंग की रहने वाली नर्सिंग सहायक श्रीमती लक्ष्मी साहू ने अपने पति तामेश्वर साहू और सास पुनिया बाई साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
उसने बताया कि उसका विवाह तामेश्वर साहू से 29.04.2021 को रीति रिवाज के साथ ग्राम कुरूद, कुटेला, आरंग, रायपुर (छ.ग.) में संपन्न हुआ था। शादी के बाद वह अपने पति एवं सास (पुनिया बाई साहू) के साथ उनके पिटाईबंद रोड, आमापारा, राजिम गरियाबंद में रह रही थी। वर्तमान में ग्राम भैसा, आरंग में नर्सिंग सहायक के पद पर है। शादी स 2-3 माह पश्चात से उसकी सास और पति आए दिन रूप रंग को लेकर ताना मारा करते थे । शादी में दहेज कम लायी हो कह कर प्रताडि़त करते थे। शिकायत के अनुसार पीडि़़ता ने स्वयं के पैसों से एक कार खरीदी और अपने मायके वालों से सात लाख रुपये दिलाए, साथ ही अपनी बचत के तीन लाख रुपये भी पति को दिए। इसके बावजूद पति और सास का व्यवहार नहीं बदला। आए दिन गाली-गलौज, मारपीट और घर से निकालने की घटनाएं होती रहीं। कई बार थाने और समाज स्तर पर सुलह की कोशिश की गई लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। इसके बाद पति और सास ने उसे घर से निकाल दिया।
पीडि़़ता ने आरोप लगाया है कि जून 2025 में उनके पति तामेश्वर साहू ने दूसरी शादी कर ली और वर्तमान में अपनी नई पत्नी के साथ ससुराल में रह रहा है। शिकायत में कहा गया है कि पति और सास ने उनका स्त्रीधन भी अपने पास रखा हुआ है।
लक्ष्मी साहू ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं महिला थाना रायपुर को आवेदन देकर पति और सास के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी तामेंश्वर साहू और पुनिया बाई के खिलाफ दहेज प्रताडऩा और मारपीट करने का मामला दर्ज किया है।


