रायपुर

महिला आयोग ने एसएसपी से दो दिन में मांगी रिपोर्ट, 7 गिरफ्तार
14-Sep-2025 7:05 PM
महिला आयोग ने एसएसपी से दो  दिन में मांगी रिपोर्ट, 7 गिरफ्तार

दो टीमें मुंबई-दिल्ली भेजी गई, फार्म हाऊस रिटायर्ड ईई का है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 सितंबर। शहर में रद्द हुए अश्लील न्यूड पार्टी पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा स्वत: संज्ञान में लिया गया है। आयोग ने इसके आयोजक, प्रायोजक, और सोशल मीडिया में आमंत्रण भेजने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।

महिला आयोग अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने इस मामले की जांच हेतु निर्देशित किया  है। इसकी जांच स्वयं रायपुर पुलिस अधीक्षक और साइबर सेल प्रमुख करेंगे और 2 दिन के अंदर महिला आयोग में अपनी कार्यवाही की रिपोर्ट भेजेंगे और अंतिम व्यक्ति को पकड़े जाने तक हर दिन की प्रगति रिपोर्ट भेजेंगे।

इस बीच शनिवार को मामले के खुलासे से अनभिज्ञ लोग न्यूड पार्टी करने भाटागांव रोड स्थित फार्म हाउस पहुंचे। इनमें कुछ विदेशी जोड़े भी थे। इन सभी ने एंट्री के लिए आनलाइन बुकिंग की थी। यह फार्म हाऊस छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल से रिटायर्ड ईई संतोष गुप्ता का बताया गया। जिसे आयोजकों ने किराए पर लिया था।

इन लोगों से न्यूड पार्टी के लिए 40 हजार से  1 लाख रूपए और एंट्री फीस 2 हजार रुपए बुकिंग के समय लिए गए। काफी देर इंतजार के बाद सभी को वापस लौटना पड़ा।

वहीं दूसरी तरफ कल हिरासत में लिए गए दो आयोजकों से जब्त मोबाइल की जांच में आयोजन को लेकर कई सबूत मिले हैं।यही नंबर पार्टी के पोस्टर में भी दिए गए थे। इसमें इस आयोजन के लिए मुंबई, बैंगलुरु से आर्टिस्ट बुकिंग भी शामिल हैं। शनिवार को मचे बवाल के बाद  आयोजकों में से दो लोग अजय महापात्र, संतोष देवानी पूरी स्थिति स्पष्ट करने और पार्टी  की अनुमति रद्द कराने एसएसपी लाल उमेद सिंह से मुलाकात करने पहुंचे थे। जहां से दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस खबर पर इनके तीन चार अन्य साथी भी पहुंचे। सभी से पूछताछ के बाद तेलीबांधा थाने में दो मामले न्यूड पार्टी और दूसरी स्ट्रेंजर पूल पार्टी के आयोजकों पर। इस आधार पर पुलिस ने हायपर क्लब के मैनेजर जेम्स बैक, संतोष देवानी, अजय महापात्र, एसएस गुप्ता, दीपक सिंह सिंह और देवेन्द्र कुमार सोशल मीडिया प्रमोटर अवनीश गंगवानी, डिजीटल प्रमोटर जेम्स बैक को गिरफ्तार कर लिया। इन के खिलाफ आईटी एक्ट, स्त्री विरूपण एक्ट के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच पुलिस की दो टीमें मुंबई, और दिल्ली रवाना की गई है। जो आयोजन के मास्टर माइंड को पकडऩे के लिए जाने का दावा किया गया।

न्यूड पार्टी सरकार का बदनुमा चेहरा- बैज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि जब सरकार नाम की संस्था का अस्तित्व समाप्त हो जाता है तब न्यूड पार्टी जैसे आयोजन होते है। न्यूड पार्टी के पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होना यह बताता है कि भाजपा सरकार बनने के बाद राज्य में अराजक तत्व कितने ज्यादा बेलगाम हो चुके है।  यह सरकार और पुलिस की नाकामी को दिखाता है। बिना पुलिस और सरकार के संरक्षण के यह संभव नहीं है कि कोई व्यक्ति या संस्था इस प्रकार का आयोजन करने की धृष्टता दिखाये। गृहमंत्री से न कानून व्यवस्था संभल रही और न ही विभाग संभाल पा रहे है। मुख्यमंत्री इस आयोजन के बारे में अपना बयान दे। उनमें साहस है तो इस घटना की जिम्मेदारी तय कर गृह मंत्री को बर्खास्त करे।

वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि वे स्वयं सीएम विष्णु साय से मुलाकात कर राजधानी में देर रात क्लब खोलने और उनमें पार्टी की अनुमति पर अंकुश लगाने की मांग करेंगे। मिश्रा ने कहा कि जो लोग ऐसे आयोजन कर रहे हैं वह महापाप है। ऐसा करने से आने वाले समय और कठिन होगा। आयोजकों से निवेदन है कि ऐसे आयोजन न करें, जिससे हमारी संस्कृति संस्कार मिटे।


अन्य पोस्ट