रायपुर

शनिवार को शहर में जानलेवा हमले के चार मामले, एक युवक की हालत गंभीर
14-Sep-2025 6:44 PM
शनिवार को शहर  में जानलेवा हमले के चार मामले, एक युवक की हालत गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 सितंबर। शनिवार को शहर के अलग अलग इलाकों में जानलेवा हमले के चार मामले दर्ज किए गए। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी अनुसार टिकरापारा के सत्यनारायण मंदिर के पास रहने वाले आयुष ठाकुर के घर कल रात 10 बजे भावेश वर्मा,विवेक वर्मा अपने अन्य साथियों के साथ घुसे। और आयुष के भाई अभिजीत की हत्या करने की नीयत से धारदार नुकीले हथियार से हमला कर फरार हो गए। इसमें अभिजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद आयुष ने आधी रात बाद टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने धारा 333,109,3-5 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। सभी हमलावर फरार हैं।

इधर खमतराई के गंगा नगर में रहने वाली यमुना साहू (20) के घर की नाली का पानी बहने के विवाद पर विजय लक्ष्मी, दिलीप वर्मा ने गाली-गलौज कर मारपीट की।  उरला के चिखली निवासी सविता गोस्वामी 30 के साथ परमेश्वर व साथियों ने पुराने विवाद पर गाली गलौज कर मारपीट की।  उधर अभनपुर के बड़े उरला में राजू बंजारे व दो अन्य ने शनिवार शाम सुभाष यादव 21 के साथ विवाद पर गाली गलौज कर हाथापाई की। पुलिस ने ये मामले धारा 296,351-2,115-2 3-5 के तहत दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट