रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितम्बर। राजधानी में सोशल मीडिया पर वायरल न्यूड पार्टी (वस्त्रविहीन समागम) का पोस्टर से हडक़ंप मच गया है। इंस्टाग्राम पर जारी पोस्टर में बिना कपड़ों के युवक-युवतियों को पार्टी में शामिल होने आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन 16 और 21 तारखी को होना है और आयोजन स्थल का लोकेशन अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। इस मामले के सार्वजनिक होते ही आयोजकों में सेे दो लोग अपनी सफाई देने एसएसपी ऑफिस पहुंचे थे, पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और उनसे क्राइम ब्रांच ऑफिस गंज थाने में पूछताछ की जा रही है। इससे पहले आयोजको ंने इंस्टाग्राम पर ञ्चह्यद्बठ्ठद्घह्वद्य_2ह्म्द्बह्लद्गह्म्1 नामक अकाउंट से न्यूड पार्टी का आपत्तिजनक विज्ञापन जारी किया गया है।इसमें शामिल होने वालों को शराब स्वयं लानी होगी। इसमें शादी शुदा जोड़े भी आ सकतें हैं और उन्हें कपड़े उतार कर डांस पार्टी में शामिल होना पड़ेगा। न्यूड पार्टी के साथ-साथ स्ट्रेंजर हाउस पार्टी का भी पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पार्टी का आयोजन अपरिचित क्लब द्वारा 21 सितंबर को किया जा रहा है।
इस मामले को लेकर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा कि वायरल पोस्ट की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। सभी पोस्ट की तकनीकी स्तर पर जांच की जा रही है। इस तरह के आयोजनों की अनुमति नहीं दी जाएगी। पूरे मामले की जांच कर इस पार्टी के आयोजकों पर कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी, कांग्रेस के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, मीडिया पेनलिस्ट राजेन्द्र बंजारे ने एक बयान में कहा कि विगत कुछ महीनों से शहर के कई होटल और क्लब संचालक युवाओं को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं कभी भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्ते का मजाक बनाते हुए रक्षाबंधन पर शराब परोसने का ऑफर दिया जाता है तो कभी शादी जैसे संस्कारों की आड़ में फ्रेंक इवेंट आयोजित कराये जा रहे हैं।उन्होंने पुलिस से मांग की है सोशल मीडिया पर जारी इस विज्ञापन रूपी पोस्ट के पीछे छिपे सारे आयोजकों और उनके संरक्षणकर्ता के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई करे। कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मुलाकात की और आयोजनकर्ता के साथ उनके संरक्षण कर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
जायसवाल ने कहा-स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा इस प्रकार के आयोजन नहीं होने चाहिए। आज की युवा पीढ़ी इस बात को समझ नहीं पा रही है। कांग्रेस हर चीज में राजनीति करती है। दलगत राजनीति से उठकर उन्हें ऐसे आयोजनों को रोकने का प्रयास करना चाहिए।