रायपुर
.jpg)
रायपुर यह राजधानी से लगे तीर्थ स्थल चंदखुरी स्थित कौशल्या माता मंदिर जाने वाली फोर लेन सडक़ है। नरदहा से होकर जाने वाली यह 9 किमी लंबी सडक़ है। इस सडक़ के बीच पूरे 9 किमी में डिवाइडर बनाकर लोनिवि ने हरियाली फेलाने का बीड़ा उठाया था। इसके लिए बिना किसी भव्य पोधरोपण अभियान या एक पेड़ मां के नाम जैसे गरिमापूर्ण आयोजन के पौधे रोपे गए। हाल के मानसूनी मौसम में इलाके में हल्की, मध्यम और भारी बारिश भी हुई। लेकिन आश्चर्य है कि ये पौधे हरियाली बिखेरने के बजाय सूखकर काले हो गए हैं और पत्तियां मरोडऩे से बुरादा हो रहीं। इसका जायजा लेने वाले जागरूक लोगों ने पूरी सडक़ का वीडियो भी बनाया। इसमें बताया कि ठेकेदार और अफसरों ने रोपण में जड़ वाले पौधों की जगह बिना जड़ वाली टहनियों को मिट्टी में गड़ा दिया था। जो जड़ न पकडऩे से काले पड़ कर सूख गए हैं। बताया गया है कि इस तरह के रोपण के लिए विभाग के पास बजट नहीं था और पौधरोपण करना था इसलिए कर दिया गया।