रायपुर

अम्बेडकर में लेफ्ट ब्रेस्ट में ट्यूमर का ऑपरेशन, रवांडा की युवती स्वस्थ
13-Sep-2025 8:33 PM
 अम्बेडकर में लेफ्ट ब्रेस्ट में ट्यूमर का ऑपरेशन, रवांडा की युवती स्वस्थ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 सितम्बर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं का परिचय दिया है। अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग में ईस्ट अफ्रीका के देश रवांडा से आई 20 वर्षीय युवती के लेफ्ट ब्रेस्ट के बेनाइन फाइब्रो एपिथीलियल ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया।

विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू सिंह के नेतृत्व में की गई इस सर्जरी की विशेषता यह रही कि ट्यूमर को निकालते समय न केवल मरीज के स्वास्थ्य बल्कि भविष्य में मातृत्व पर भी कोई प्रतिकूल असर न पड़े, इस बात का पूरा ध्यान रखा गया। ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी भी दी जा रही है।

डॉ. विवेक चौधरी, डीन ने इस सफलता पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे संस्थान की दक्षता और समर्पण का प्रमाण है। वहीं डॉ. संतोष सोनकर, चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि अम्बेडकर अस्पताल की सुलभ और गुणवत्तापरक सेवाओं पर अब विदेशी मरीज भी भरोसा कर रहे हैं।

जनरल सर्जरी विभाग में नियमित रूप से ब्रेस्ट क्लीनिक का संचालन होता है, जहां प्रतिमाह 300 से 400 केस महिला डॉक्टरों द्वारा देखे जाते हैं। जरूरत पडऩे पर ऑपरेशन भी किया जाता है। यहां ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी भी की जाती है।

ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. मंजू सिंह के साथ डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. मनीष साहू, डॉ. कृतिका, डॉ. तपिश, एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. प्रतिभा शाह और डॉ. मंजुलता टंडन सहित अन्य शामिल थे।


अन्य पोस्ट