रायपुर

कारोबार में आ रही दिक्कतों पर डीजीपी से मिला सराफा एसोसिएशन
13-Sep-2025 8:32 PM
कारोबार में आ रही दिक्कतों पर डीजीपी से मिला सराफा एसोसिएशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 सितम्बर। सराफा एसोसिएशन रायपुर की नयी कार्यकारिणी ने अध्यक्ष  धरम भंसाली के नेतृत्व में डीजीपी अरुण देव गौतम से मुलाकात की।  इस दौरान अपने सराफा कारोबार और व्यापरियों को निरन्तर आ रही तकलीफ़ पर चर्चा की।

 डीजीपी ने प्रशासनिक तरीके से निवारण हेतु सकरात्मक आश्वासन दिया गया ।बैठक मे  सचिव जितेन्द्र गोलछा कोषाध्यक्ष अनिल कूचेरिया कार्यकारी अध्यक्ष सुनील पारख उपाध्यक्ष नीलेश सेठ सह सचिव विनय गोलछा पूर्व अध्यक्ष हरख मालू  वित्त विभाग के प्रभारी प्रकाश झाबक पवन सोनी भी  शामिल रहे।


अन्य पोस्ट