रायपुर

अनारक्षित टिकिट काउंटर आरक्षण केंद्र में शिफ्ट
12-Sep-2025 9:18 PM
अनारक्षित टिकिट काउंटर आरक्षण केंद्र में शिफ्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 सितंबर। अनारक्षित टिकिट काउंटर का रेलवे आरक्षण केंद्र में शिफ्टिंग के दौरान यात्रियों को अनारक्षित टिकिट लेने में असुविधा ना हो इस हेतु वाणिज्य विभाग के अधिकारियों वाणिज्य निरीक्षकों सुपरवाइजरो द्वारा लगातार भीड़ की निगरानी की जा रही है।

 अभी एक काउंटर शिफ्ट किया गया है उसके एवज में 3 एक्स्ट्रा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन फैसिलिटेटर और 4 मोबाइल टिकिट सुविधा अर्थात 7 लोगों को अतिरिक्त अनारक्षित टिकट देने तैनात किया  गया है। अगले  दो तीन दिन में  सभी अनारक्षित काउंटरों को रेलवे आरक्षण केंद्र में शिफ्ट कर दिया जाएगा । यात्रियों को अनारक्षित टिकिट लेने में किसी प्रकार की सुविधा न हो इसकी वाणिज्य विभाग  लगातार हर एक घंटे की मॉनिटरिंग कर रहा है।

24 घंटे मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एवं चीफ़ सुपरवाइजर को यात्रियों की सुविधा हेतु लगाया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  अवधेश कुमार त्रिवेदी  हर घंटे अपने अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा कर रिव्यू कर रहे हैं।

अब यात्री आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट दोनों की सुविधा एक ही बिल्डिंग में पा सकेंगे।

जिन यात्रियों को अनारक्षित टिकिट काउंटर से टिकिट लेना है वह लोग रेलवे आरक्षण केंद्र बिल्डिंग से अनारक्षित टिकिट ले सकेंगे। जहां सुबह 04 काउंटर शाम को 05 काउंटर एवं रात को 03 काउंटर पर अनारक्षित टिकिट मिलेगी।

जिन यात्रियों को ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) एवं मोबाइल अनारक्षित टिकट सुविधा से टिकट लेना हैं वह यात्री गेट नंबर 2 के प्रवेश द्वार पर स्थित 04 एटीवीएम  एवं मोबाइल अनारक्षित टिकट सुविधा से अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकेंगे।


अन्य पोस्ट