रायपुर

हत्या के आरोपी के साथियों ने मचाया उत्पात
12-Sep-2025 9:16 PM
हत्या के आरोपी के साथियों ने मचाया उत्पात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 सितंबर। दो सप्ताह पहले साइंस सिटी रोड पर हुई गैंगवार के बाद कल रात डीडी नगर थाना क्षेत्र में हिंसक झड़प हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला किया।  पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल  है।

इनमें से एक पक्ष का हमलावर आरोपी हैप्पी लंबे समय से फरार था । डीडी नगर थाना क्षेत्र में पुराने 307 से जुड़े मामले को लेकर कल रात  झड़प हुई। जानकारी के अनुसार, आरोपी हैप्पी लंबे समय से फरार था। उसके खिलाफ 12 अगस्त 2022 को योगिंदर साहू उर्फ नानू ने डीडी नगर थाने में हत्या के प्रयास का मुक़दमा दर्ज कराया था।

बताया जा रहा है कि शाम पुराने मामले को लेकर हैप्पी का गौरव से विवाद हो गया। दोनों पक्षों में पहले बहस हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई। विवाद बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज और फोन पर धमकी देने तक पहुँच गया। हैप्पी ने फोन पर गौरव गैंग के अन्य सदस्यों को बुलाकर हिंसा पर उतारू हो गए ।  सूत्रों के अनुसार, फोन पर धमकियाँ दी गईं और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर  पुलिस पहुँची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से बयान ले रही है। डीडी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पुराने मुक़दमे के आरोपी हैप्पी के खिलाफ मामला दर्ज है और उसकी तलाश पहले से चल रही थी। गौरव गैंग से जुड़े अन्य युवकों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट