रायपुर

विभाग ने पिछले सप्ताह ही रिपोर्ट मांगी थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 सितंबर। स्कूल शिक्षा विभाग ने दुर्ग के प्रभारी संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई हेमंत के संयुक्त संचालक सरगुजा कार्यकाल के दौरान बरती गई अनियमितता और पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता के कारण की गई है। इस संबंध में संयुक्त संचालक अंबिकापुर में पिछले सप्ताह एक रिपोर्ट राज्य शासन को दी थी। उसके अध्ययन के बाद ही यह कार्रवाई की गई। अवर सचिव संगीता भोले के द्वारा जारी आदेश में उपाध्याय के कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के विपरित गंभीर कदाचार भी माना गया है। निलंबन के दौरान उन्हें डीपीआई अटैच किया गया है। उनकी जगह डीपीआई से आरएल ठाकुर को दुर्ग पदस्थ किया गया है। गजेंद्र यादव के स्कूल शिक्षा मंत्री बनने के बाद यह पहली बड़ी कार्रवाई है। गजेंद्र, दुर्ग जिले के मूल निवासी हैं।