रायपुर
तीन मोबाइल चोर गिरफ्तार, एक नाबालिग, 14 फोन जब्त
12-Sep-2025 9:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 12 सितंबर। ढाई महीने पहले आरंग बस स्टेण्ड स्थित मोबाईल दुकान से फोन चोरी करने वाले तीन लडक़े गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है।इनसे चोरी की के कुल 14 मोबाईल फोन और बाइक जब्त किया गया है। यशवंत साहू ने थाना आरंग में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी आरंग बस स्टैण्ड पास स्थित हनुमान मंदिर के पीछे शुभकामना नाम से मोबाईल दुकान है। 4-5 जुलाई कोई अज्ञात चोर दिनांक 04-05.07.25 की रात कोई अज्ञात चोर दुकान के शटर में लगे ताला तोडक़र विभिन्न कंपनियों के मोबाईल फोन चोरी कर गए। अपराध कायम कर पुलिस तब से पड़ताल कर रही थी।
इसी दौरान मिली जानकारी पर मंदिर हसौद रायपुर निवासी नवीन बंजारे, अश्वनी बंजारे उफऱ् बंटी और उनके नाबालिग साथी को पकड़ा । कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने चोरी करना स्वीकार किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे