रायपुर

निर्माण सामग्री बीच सडक़ फैलाया, निगम अमला आंखें बंद किए हुए
12-Sep-2025 9:04 PM
 निर्माण सामग्री बीच सडक़ फैलाया, निगम अमला आंखें बंद किए हुए

रायपुर, 12 सितंबर। मोवा दलदल सिवनी पहुंच मार्ग पर एफसीआई क्षेत्रीय कार्यालय से सटकर एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण हो रहा है। निर्माणकर्ता,बीच सडक़ पर लोहे के राड, सेंटरिंग प्लेट आदि फैला रखा है। इससे सडक़ की चौड़ाई कम होने से राहगीरों और वाहन चालकों को आवाजाही में दिक्कत होती है। निगम का अमला आंखें बंद किए हुए है।


अन्य पोस्ट