रायपुर

दुर्गोत्सव, आपत्तिजनक मूर्ति बिठाने पर समिति और मूर्तिकार पर हो कार्यवाही
12-Sep-2025 9:03 PM
दुर्गोत्सव, आपत्तिजनक मूर्ति बिठाने पर समिति और मूर्तिकार पर हो कार्यवाही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 सितंबर। सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आज  कलेक्टर एवं एसएसपी से मिलकर दुर्गोत्सव के शालीन आयोजन में जिला प्रशासन की मदद मांगी। इसमें अधिवक्ता कुमुदिनी पांडे,नीलकंठ त्रिपाठी और अन्य मौजूद रहे।

समाज ने कहा कि  पंडाल में आपत्तिजनक मूर्ति बैठने में समिति और मूर्तिकार के ऊपर तत्काल कार्यवाही की जाए। समाज ने मांग की कि जाई कट मूर्ति की  स्थापना प्रतिबंध हो, कार्टून नुमा मूर्ति नहीं बैठाई जाए, छोटे कपड़े या किसी भी स्वरूप में माता जी की स्थापना नहीं होगी। इसी तरह से माता जी का जो वास्तविक स्वरूप है दसों भुजाओं अस्त्र शास्त्र से सुशोभित सिंह पर सवार वाली माता ही स्थापित होगी। किसी भी पंडाल में अश्लील गाने/नृत्य नहीं होने यदि पाए गए तो तत्काल समिति के ऊपर कार्यवाही हो।माता के पंडाल, ज्वारा विसर्जन, माता जी की मूर्ति विसर्जन में कोई भी शराब पीकर न आए , आने पर तत्काल कार्यवाही होगी।

इन पर निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया जाए जिसमें प्रशासनिक अधिकारी एवं सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधि मंडल रहे। और यह दोनों के सामंजस्य से जो भी समिति वाले आपत्तिजनक मूर्ति बैठाते है तो उसके ऊपर यह समिति तत्काल कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र रहे। इस पर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने अपनी सहमति दी।यह भी तय किया गया कि सोमवार को समिति वाले के साथ प्रशासनिक अधिकारी एवं सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधि मंडल की बैठक की जाएगी।


अन्य पोस्ट