रायपुर
दुर्ग, 12 सितंबर। पुलिस कस्टडी से चकमा देकर फरार हुए मुख्य सरगना कुख्यात आरोपी वैशाली नगर निवासी गुरजीत सिंह को घटना के लगभग 30 घंटे बाद भी पुलिस पकड़ नहीं पाई है। मोहननगर थाना से फरार हुए आरोपी की तलाश में पुलिस ने अपनी ताकत झोंक दी है।
अलग-अलग टीम बनाकर जांच में लगाई गई है, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल गए थे, बावजूद इसके आरोपी तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पाए हैं।
मोहन नगर पुलिस ने 246 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बुधवार की दोपहर को पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट ले जाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान मौका पाकर गैंग का मास्टरमाइंड गुरजीत सिंह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर बाहर निकल गया और अपनी महिला साथी के साथ गाड़ी पर फरार हो गया था। जब तक पुलिस कुछ समझ पाती तब तक आरोपी दूर जा निकला था। नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग हर्षित मेहर ने बताया कि आरोपी की तलाश में क्राइम ब्रांच एवं मोहन नगर थाना पुलिस की टीम लगाई गई है। जगह-जगह आरोपी की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं।


