रायपुर

दिल्ली में यात्रियों का जमकर हंगामा, तकनीकी सुधार कार्य जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 सितंबर। बुधवार दोपहर गिरी गाज से माना एयरपोर्ट पर आई तकनीकी खराबी में अस्थाई सुधार के बाद गुरुवार को विमानों की आवाजाही शुरू हुई। इसी दौरान सीएम विष्णु देव साय और साथी मंत्री, अफसर भी राजकीय विमान से जगदलपुर के लिए उड़ान भरी।
हालांकि सुबह रायपुर आने वाली चार उड़ानें रद्द रहीं।ट्रेवल एजेंसी व्यास ट्रैवल्स के मुताबिक सुबह यहां आनी वाली उड़ानें कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से उड़ी ही नहीं। इनमे तीन इंडिगो और एक एयर इंडिया की है। इससे दिल्ली एयरपोर्ट पर रायपुर आने वाले यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया। बताया गया कि रायपुर में सुबह दो घंटे पहले बादल हल्के होने के कारण दो विमानों को पायलट्स ने ऊपर से रनवे क्लियर दिखने के कारण उतार लिया, लेकिन बदल फिर गहरा गए, इसलिए दो फ्लाइट डाइवर्ट करनी पड़ी। इससे करीब एक हजार यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं एयरपोर्ट प्रबंधक का कहना है कि पूर्वाह्न की दो उड़ानें आई गईं। इससे पहले बुधवार को दोपहर गाज गिरने से एटीसी के डीओआर का पूरे देश से हवाई संपर्क छिन्न-भिन्न हो चुका है। इस वजह से कल पांच उड़ानों को रायपुर के बजाय भुवनेश्वर, नागपुर, भोपाल और वापस हैदराबाद डायवर्ट करना पड़ा था। माना एयरपोर्ट पर बिजली गिरने से पहली बार ऐसा अभूतपूर्व संकट हुआ है। इस बीच एयरपोर्ट अथारिटी रायपुर के सूत्रों ने बताया कि एटीसी में आई खराबी को सुधारने के लिए तकनीशियन और उपकरण हैदराबाद से बिलासपुर के रास्ते रायपुर पहुंच गए हैं।जो आज दिन भर सुधार कार्य युद्धस्तर पर करेंगे जिसके नतीजे 4-5 घंटे में आ सकते हैं। लेकिन कल से उड़ाने सामान्य रूप से संचालित होने की संभावना है।
वहीं एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति की जानकारी एयरलाइंस की आधिकारिक वेबसाइट या कस्टमर केयर से जरूर लें। साथ ही, मौसम और तकनीकी सुधार के बाद ही यात्रा की योजना बनाएं।