रायपुर
मंत्रालय कर्मचारी संघ के चुनाव, सभी दावेदारों को चुनाव चिन्ह आवंटित
11-Sep-2025 6:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 सितंबर। छत्तीसगढ़ मंत्रालय कर्मचारी संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव के सभी दावेदारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। आज नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद अंतिम प्रत्याशियों के नाम एवं उन्हें आबंटित चुनाव चिन्ह जारी कर दिए गए हैं। अध्यक्ष पद के 4 दावेदार समेत कुल 7 पदों के लिए 27 प्रत्याशी मैदान में हैं। ये सभी हमर संगवारी, समाधान पैनल, नव जागृति पैनल के अलावा स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। इसके साथ ही सभी प्रत्याशियों ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है। इसे लेकर मंत्रालय परिसर में दिन भर गहमागहमी बनी रहती है। निवृतमान अध्यक्ष और सचिव अपने किए गए कार्यों को गिनाते हुए नए वादे कर रहे हैं। वहीं अन्य प्रत्याशी अपने वादों को लेकर वोट मांग रहे हैं। चुनाव में मतदान 17 सितंबर को होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे