रायपुर

मोदी के जन्म दिवस से गांधी जयंती तक सरकार, संगठन के कई कार्यक्रम
11-Sep-2025 6:15 PM
मोदी के जन्म दिवस से गांधी जयंती तक सरकार, संगठन के कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 सितंबर। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा सरकार और संगठन 17 सितंबर से पूरे प्रदेश में कई सरकारी, दलीय कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

संगठन के कार्यक्रमों को लेकर बुधवार को हुई बैठक में पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा है कि मोदी के जन्म दिवस  17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 15 दिनों  को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

श्री साय ने कहा कि 17 सितम्बर को रायपुर शहर जिला भाजपा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रखा जाएगा। 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा के सभी मंडलों में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। 17 सितम्बर और 2 अक्टूबर को विशेष रूप से कुछ सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित करके स्वच्छता अभियान चलाएंगे। 17 सितंबर से 24 सितंबर तक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सरकारी अधिकारियों के द्वारा सरकारी केंद्रों में तो लगाए ही जाएंगे, हम समाज के अन्य चिकित्सकों के सहयोग से अधिक से अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेंगे जिसमें नागरिकों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था दी जाएगी।

श्री साय ने कहा कि 17 सितंबर को हर जिले में एक संगोष्ठी का आयोजन करेंगे और प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आमंत्रित नागरिकों को संबोधित और अवगत कराएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी जिले में लगाई जाएगी। संगठन एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार करा रहा है जिसे अधिक से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में दिखाने का प्रयास करेंगे। 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती को भाजपा के हर बूथ पर मनाएंगे। श्री साय ने कहा कि कुछ और कार्यक्रम, जैसे बच्चों के लिए चित्रकला, दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरणों का वितरण करेंगे। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति पर माल्यार्पण पुष्पांजलि जैसे कार्यक्रम होंगे। रायपुर शहर जिला  अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री श्री मोदी के जीवन, व्यक्तित्व, नेतृत्व शैली को जनता तक पहुंचना है।  प्रदेश महामंत्री नवीन मार्कंडेय ने कहा कि इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करके सेवा पखवाड़ा को सफल बनाना है। दक्षिण विधायक सुनील सोनी  ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।

कार्यशाला में उपस्थित प्रदेश मंत्री जयंती पटेल , महापौर मीनल चौबे, निगम-मंडलों के अध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता, रायपुर शहर जिला महामंत्री सत्यम दुवा, जिला उपाध्यक्ष अकबर अली सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें । कार्यशाला का संचालन जिला मंत्री व कार्यक्रम संयोजक अमित मैशेरी ने किया ।

 

चलेगा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान

रायपुर, 11 सितंबर। महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देशव्यापी स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान शुरू करने जा रहा है। इस अभियान का समापन गांधी जयंती पर होगा। इसका राष्ट्रीय शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर (मध्यप्रदेश) से करेंगे। यह अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मनाए जा रहे पोषण माह के साथ मिलकर चलाया जाएगा, ताकि मातृ, किशोरी और बाल पोषण पर व्यापक असर डाला जा सके।

स्वास्थ्य जांच शिविर- महिलाओं के लिए उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुख कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, एनीमिया, टीबी और सिकल सेल रोग की जांच। साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र, ईएनटी, त्वचा, मानसिक स्वास्थ्य एवं दंत विशेषज्ञ जैसी सेवाएँ। मातृ एवं शिशु देखभाल- गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच, परामर्श और बच्चों का टीकाकरण।


अन्य पोस्ट