रायपुर

प्रेस क्लब में फोटो प्रतियोगिता, ‘छत्तीसगढ़’ को तीन पुरस्कार
11-Sep-2025 6:13 PM
प्रेस क्लब में फोटो प्रतियोगिता, ‘छत्तीसगढ़’ को तीन पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 सितंबर। रायपुर प्रेस क्लब में 3 से 9 सितंबर तक आयोजित स्व. विनय शर्मा स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का मंगलवार को समापन हुआ।

 मुख्य अतिथि पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल ने

प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान मंत्री राजेश अग्रवाल ने रायपुर के इतिहास को सहेजने वाली तस्वीरों को सराहते हुए कहा कि फोटोग्राफी पत्रकारिता की आत्मा है।  अध्यक्षीय उद्बोधन में विधायक पुरंदर मिश्रा ने पर्यटन मंत्री से प्रेस क्लब पत्रकारों के लिए पुरी भ्रमण की व्यवस्था करने का आग्रह किया।

विशिष्ट अतिथि रामावतार तिवारी ने प्रेस क्लब की परंपराओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रतियोगिता प्रतिभागियों में नई ऊर्जा जगाती है।  प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि फोटो प्रदर्शनी के अंतर्गत पिछले दो वर्षों से प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने स्व. विनय शर्मा के मीडिया फोटोग्राफी में योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि यह आयोजन उनके नाम को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का काम करेगा। समारोह का संचालन प्रेस क्लब महासचिव डा. वैभव शिव पांडेय ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार फोटोग्राफर उपस्थित रहे। ठाकुर ने बताया कि प्रदर्शनी में कुल 32 फोटोग्राफरों की 100 से अधिक तस्वीरें प्रदर्शित की गईं। प्रतियोगिता चार श्रेणियों 25 सालों का छत्तीसगढ़, हेरिटेज, नेचर और ड्रोन फोटोग्राफी में आयोजित की गई। प्रसिद्ध वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर सत्यप्रकाश पांडेय (बिलासपुर), वरिष्ठ पत्रकार एवं  पूर्व संपादक श्याम वेताल और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डॉक्यूमेंट्री एवं फिल्म मेकर देवेंद्र शुक्ला निर्णायक रहे। प्रदर्शनी में स्व. विनय शर्मा की तस्वीरों की अलग गैलरी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

ये रहे विजेता-25 सालों का छत्तीसगढ़-नरेंद्र बंगाले (प्रथम), संतोष तिवारी (द्वितीय), जयपुरी गोस्वामी (तृतीय) हेरिटेज - पंकज चौहान ( प्रथम), मनोज देवांगन ( द्वितीय) गोकुल सोनी ( तृतीय) नेचर - सुधीर सागर ( प्रथम ) विमल मिंज ( द्वितीय) पंकज चौहान ( तृतीय) ड्रोन - भूपेश केसरवानी ओवरऑल - मनोज देवांगन।


अन्य पोस्ट