रायपुर

लोधी क्षत्रिय समाज का वार्षिक और युवक - युवती परिचय सम्मेलन 9 नवंबर को
11-Sep-2025 6:02 PM
 लोधी क्षत्रिय समाज  का वार्षिक और युवक - युवती परिचय सम्मेलन 9 नवंबर को

रायपुर, 11 सितंबर। लोधी क्षत्रिय समाज रायपुर का वार्षिक सम्मेलन, युवक - युवती परिचय सम्मेलन एवम स्मारिका विमोचन समारोह 9 नवंबर को आयोजित किया गया है।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय लोधी-लोधा-लोध महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा विधायक एवं सभापति उत्तर प्रदेश होंगे।  उल्लेखनीय है कि इस वर्ष रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। इसे और यादगार बनाने के लिए  वृन्दावन धाम से  अमृतवाणी कथावाचक एवम शिवपुराण वाचक दीदी ममता किशोरी लोधी समाज  को  सम्बोधित करेगी।


अन्य पोस्ट