रायपुर

कार्रवाई न होने से नाराज मृतिका के परिजनों ने पुलिस पर लगाएं आरोप
10-Sep-2025 7:58 PM
कार्रवाई न होने से नाराज मृतिका के परिजनों ने पुलिस पर लगाएं आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 सितंबर। राजधानी के ढेबर सिटी क्षेत्र में 28 अगस्त को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने पति फिरोज अंसारी और सास रेहाना खातून पर मारपीट कर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

परिजनों का कहना है कि विवाहिता के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे, नाक पर गंभीर चोट से चेहरा लहूलुहान था। बावजूद इसके पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने अब तक किसी भी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की है। मृतका के परिजन आरोप लगया र्ह कि वे पिछले कई दिनों से थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें शॉर्ट पीएम रिपोर्ट की जानकारी तक उपलब्ध नहीं कराई गई। वहीं, ससुराल पक्ष का दावा है कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

इस बीच मीडिया को मिले एक वीडियो में मृतिका के शरीर पर े चोट और खून के निशान दिखाई दे रहे हैं। इसके बावजूद भी दोषियों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज परिजनों ने एक बार फिर पुलिस से न्यायाय की गुहार लगाई है।  स्थानीय लोगों का कहना है कि विवाहिता पहले भी घर में मारपीट की शिकायत कर चुकी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब उसकी मौत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं हुई। इससे लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोस है। इस पूरे प्रकरण ने पुलिस की कार्यशैली और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का कहना है कि वे न्याय मिलने तक आवाज उठाते रहेंगे। वहीं, प्रशासन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।


अन्य पोस्ट