रायपुर

कृषि विवि में 60 से अधिक पदों की भर्तियां स्थगित
09-Sep-2025 10:10 PM
 कृषि विवि में 60 से अधिक पदों की भर्तियां स्थगित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 सितंबर। कुलाधिपति ने कृषि विश्वविद्यालय में भर्तियों के आज से शुरू होने वाले साक्षात्कारों को स्थगित कर दिया है। और कुलपति डा गिरीश चंदेल को तलब किया है। कल रात करीब 8 बजे कुलाधिपति कार्यालय ने विवि को पत्र भेजकर स्थगित करने कहा है। 18 सहायक प्राध्यापकों समेत  60 से अधिक  विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए ये साक्षात्कार होने थे। इनमें  प्रदेश भर में स्थित कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए वस्तु विशेषज्ञ के 37,  फार्म मैनेजर 8, प्रोग्राम असिस्टेंट  7, ड्राइवर, कंप्यूटर आपरेटर, प्यून जैसे पद भी शामिल हैं। बैकलॉग के 12 पद और खाद्य कॉलेज के लिए 6 पद दिए हैं। ये साक्षात्कार 22 सितंबर तक अलग अलग विषय वार होने थे।

 सूत्रों के मुताबिक इन भर्तियों को लेकर कुलाधिपति कार्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच पिछले कई दिनों से खींचतान चल रही थी। कुलाधिपति कार्यालय में विश्वविद्यालय का काम देखने वाला विंग , साक्षात्कार बोर्ड में राजभवन के प्रतिनिधि को शामिल करने दबाव बनाए हुए था। इस पर विवि प्रशासन ने यह कहते हुए इंकार किया कि नियमों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। उसके बाद विंग, ने कुलपति की कुलाधिपति के समक्ष परेड भी कराया गया। कुलपति के स्थिति स्पष्ट करने के बाद कुलाधिपति भी सहमत हो गए थे। इसके बाद से विवि और कुलाधिपति कार्यालय के बीच कभी फोन तो कभी पत्रों के जरिए चर्चा, आदेश निर्देश होते रहे।

बताया गया है कि दो दिन पहले रविवार को भी कुलपति को बुलावा आया था। चूंकि कुलपति ने अपने भाई की गंभीर अस्वस्थता (सोमवार को दिवंगत) की वजह से आने में असमर्थता जताई। इसके बाद कल रात करीब 8 बजे कुलाधिपति कार्यालय से कुलपति कार्यालय को पत्र भेजकर आज से  शुरू होने वाले सभी साक्षात्कार स्थगित करने कह दिया गया। इससे अनभिज्ञ आज के लिए निर्धारित साक्षात्कार के पदों के अभ्यर्थी विधि पहुंचे तो बताया गया कि स्थगित कर दिए गए हैं।

नई तिथि तय कर सूचित किया जाएगा।  यह भी बताया गया कि इन भर्तियों को लेकर लेनदेन की शिकायतों के साथ राजभवन को सूचना दी गई थी। इसमें कुछ प्रमाण भी प्रस्तुत किए गए थे। इसके बाद ही यह निर्णय लिया गया।


अन्य पोस्ट