रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 सितंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज नवा रायपुर स्थित सर्किट हाउस में यूनिफाइड कमांड की बैठक हुई। बैठक में नक्सल विरोधी अभियान तथा विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। यह बैठक दो चरणों में हुई। पहले चरण में सुरक्षाबलों की रणनीति, और हाल के ऑपरेशन की समीक्षा की गई उसके बाद विकास कार्यों से संबंधित राज्य, और केन्द्रीय विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। पिछले सप्ताह केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी सीएम ने सभी अफसरों को दी। बता दें कि केन्द्र सरकार ने मार्च 26 तक नक्सल मुक्त बस्तर करने का लक्ष्य तय कर रखा है।
बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, अपर मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, भारतीय वायुसेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।